Honda Activa-E Scooter: तो दोस्तों हो जाओ तैयार Honda Activa-E Scooter खरीदने के लिए, जिसे Honda Company भारत में Launch करने जा रही है। आप सबको बता दें इस Electric Scooter के अंदर आपको अब तक की सबसे बढ़िया Range और Top Speed मिलने वाली है। Honda Company ने इस Electric Scooter को काफी आकर्षक तरीके से बनाया है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। जैसा कि आप सबको पता है Honda Company भारत की जानी-मानी Two-Wheeler Segment में आकर्षक कंपनी है। भारतीय नागरिकों को Honda के वाहनों को खरीदना काफी ज्यादा पसंद है।
Honda Company ने अपने इस शानदार Electric Scooter का नाम रखा है Honda Activa-E Scooter आज हम आपको इस Article के अंदर इस Electric Scooter की Range, Top Speed और Features के बारे में विस्तार से बताएंगे, अगर आप भी इस Electric Scooter की संपूर्ण Knowledge प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे Article को आखिरी तक जरूर पढ़ें, जिसके अंदर इस Electric Scooter के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Honda Activa-E Scooter Range
आप सबको बता दे Honda Company द्वारा इस Honda Activa-E Scooter के अंदर काफी शानदार Range दी गई है। जिससे आप इस Electric Scooter को सिंगल चार्ज में किसी भी सफर पर ले जा सकते हैं।
Honda Company ने बताया है आप इस Electric Scooter को Single Charge में 150Km से ज्यादा चला सकते हैं। Honda Company ने इस Electric Scooter के अंदर Lithium ion Battery Pack Fit किया है। जो इसे इतनी बढ़िया Range देने में सक्षम बनाता है। इस Electric Scooter की Battery को 100% Charge होने में मात्र 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
Honda Activa-E Scooter Top Speed
Honda Company द्वारा इस Honda Activa-E Scooter के अंदर काफी लाजवाब Speed दी गई है। जिससे आप इस Electric Scooter के माध्यम से अपने लंबे सफर को काफी कम समय में पूरा कर सकते हैं। जैसा कि आप सबको पता है इस युग में समय हर किसी के लिए काफी महत्वपूर्ण हो चुका है। जिसे देखते हुए Honda Company ने इस Electric Scooter के अंदर काफी लाजवाब Speed दिया है।
Honda Company के मुताबिक इस Electric Scooter के अंदर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की शानदार Speed दी गई है| इसे इतनी बढ़िया Speed देने में सक्षम बनाती है इसकी दमदार मोटर जिसे Honda Company ने 250 watt की BLDC Motor के साथ जोड़ा है।
Honda Activa-E Scooter Features
Honda Company ने अपने इस लाजवाब Honda Activa-E Scooter के अंदर काफी आकर्षक Features दिए हैं। जो भारतीय नागरिकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। Honda Company ने इसमें कुछ इस प्रकार के Features दिए हैं जैसे Odometer, Trip Meter, Speedometer, Digital Meter, LED Headlight, Telescope Suspension, Bluetooth Connectivity, Alloy Wheels, Tubeless Tyres, Boot Space, USB Charging, Port, Double Disc Brake और भी बढ़िया Features दिए हैं।
Honda Company ने अपने इस शानदार Electric Scooter के अंदर जिससे आपको इसे चलने में कोई भी तकलीफ ना हो, Company ने इसकी बॉडी को काफी Heavy Metal के साथ तैयार किया है।
Honda Activa-E Scooter Price
चलिए Honda Company के इस Honda Activa-E Scooter की Price की बात करते हैं। जैसा कि आप काफी वक्त से देखते हुए आ रहे हैं Honda Company अपने वाहनों की Price को आम आदमी की Budget के अंदर रखती है। जिससे भारत के ज्यादा से ज्यादा आम नागरिक Honda Company के वाहनों को खरीद कर उनका भरपूर आनंद उठा सके, Honda Company ने बताया है।
इस Electric Scooter के Launch होने के बाद, इसकी Price को Indian Market में मात्र ₹1,00,000 रखा जाएगा, Honda Company के मुताबिक इस Electric Scooter को 2025 तक भारत में Launch कर दिया जायेगा।