Motorola X 50 Ultra: जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, Apple की छुट्टी करने के लिए Motorola ने अपना शानदार Motorola X 50 Ultra Phone निकाला है जिसमें हमें Triple Camera Setup देखने को मिलता है और इस Phone को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ज्यादातर Stores पर ही है Phone Out of Stock हो गया है। आज हम आपको इस Article के जरिए एक Smartphone के बारे में Detail से बताएंगे।
Motorola के Phone में हमें 12GB RAM के साथ 50 Megapixal का Camera और Latest Android के साथ दमदार Processor देखने को मिलता है जो इस Phone को बेहद फास्ट बना देता है। अगर आप इस Phone को खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले हमारा Article अंत तक जरूर बड़े ताकि आपसे इस Phone से जल्दी कोई भी जानकारी मिस ना हो जाए…
Motorola X 50 Ultra की शानदार Display
इस Phone के अंदर हमें 6.7 इंच की pOLED Display देखने को मिलती है जिसका Refresh Rate 144Hz बताया जा रहा है। Display की Resolution की बात करें तो इस Display में हमें 1080×2400 Pixal की Display देखने को मिलती है, जो इस फोन में मिलने वाले Ultimate Feature जैसे Dolby Vision और Dolby Atmos को भी है आसानी से Support करती है।
इतनी बढ़िया Display होने के कारण इस Phone पर आपको Movies और Video देखने में बेहद मजा आएगा। यह अब तक का सबसे शानदार Smartphone में से एक होने वाला है।
Motorola X 50 Ultra मिलते हैं दमदार Processor
Motorola X 50 Ultra मिलने वाले Processor की बात करें तो Company इस Phone को Multi-tasking करने के लिए अनुकूल बनाने के लिए इस Phone के अंदर Qualcom Company का Snapdragon 8s Gen3 Processor दे रही है, जो इस फोन को बेहद Fast बना देता है। इस Phone के अंदर हमें 12GB RAM मिलती है जिस कारण Heavy Games को बेहद आसानी से संभाल लेता है।
यह Phone हमें दो Storage Varient में देखने को मिलेगा और इसके पहले Varient में हमें 256 जीबी Internal Storage और दूसरे Varient में 512 जीबी Internal Storage देखने को मिलेगी। अगर आप लोग भी Smartphone को खरीदना चाहते हैं तो, हमारे Whatsapp Group तुरंत जुड़े।
Motorola X 50 Ultra Triple Camera Setup
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि Motorola X 50 Ultra में हमें Triple Camera Setup देखने को मिलता है जिसका Primary Camera 64 Megapixal का है। इस Phone में के अन्य Camera की जानकारी के बारे में आपको बता दें कि इसमें हमें 50 Megapixal का Ultra Wide Lens Camera और 50 Megapixal का Photo Lens Camera देखने को मिलता है जो बेहद शानदार Photo खींचते हैं। इसके शानदार Camera के कारण यह Smartphone भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा चर्चा में है।
बढ़ते हुए Social Media Users को देखकर Motorola ने इस Phone के अंदर 50 Megapixal का Front Camera दिया है। जिसका इस्तेमाल आप Instagram पर लिखे जाने के लिए कर सकते हैं और यह Photo भी बेहद शानदार किसका है जिससे आपकी Instagram पर Like और Comments बहुत ज्यादा आई है।
Motorola X 50 Ultra की Price और EMI Plan
जैसे कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि यह Phone Apple की छुट्टी करने के लिए Market में Launch किया गया है इस कारण इस Phone की Price भी कम रखी गई है। इसकी Price को भारतीय Market में 55,000 रुपए रखा गया है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है Company की तरफ से एक जबरदस्त EMI Plan भी दिया जा रहा है जिसमें आप सभी केबल 3,500 रुपए जमा करके इस शानदार Smartphone को अपने घर ले जा सकते हैं। हमें यह संपूर्ण जानकारी Reporters के द्वारा प्राप्त हुई है।