Maruti Alto 800: भारतीय Automobile Sector के अंदर बढ़ रही Cars की Demand को देखते हुए Maruti Company ने आदमी की Specifications और शानदार Engine Capacity के साथ में आने वाली Maruti Alto 800 को कुछ समय पहले ही Market में Launch किया था जो कि आज भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। हालांकि Maruti की यह Car काफी समय से Market में उपलब्ध है। इस के अलग-अलग Varient हर साल Company द्वारा लांच किए जाते हैं। अगर आप भी Maruti की कोई नई Car खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको Alto 800 के बारे में जरूर जानना चाहिए।
Maruti Alto 800 Features
वर्ष 2024 के नए Updated Varient के Features की बात करें तो इसमें कई प्रकार की शानदार Features देखने को मिलते हैं। Maruti Company ने अपनी Car के अंदर Touch Screen Infotenment System के साथ में Digital Display और Digital Instrument Cluster के साथ में Airbag और Bluetooth Connectivity जैसे कई प्रकार की शानदार Features का इस्तेमाल किया है। Maruti की इस Car में शानदार Speaker भी देखने को मिलते हैं।
Maruti Alto 800 Engine
Maruti की इस Car की Engine Capacity की बात करें तो Maruti Company ने अपनी इस Car की Engine Capacity को बेहतर बनाने के लिए इसमें 796 CC के High-Power वाले शानदार Engine का इस्तेमाल किया है। इस Engine Capacity के साथ में Maruti की यह Car लगभग लगभग 25 Km तक का Mileage Diesel Varient में देती है। इसमें आपको CNG Varient भी देखने को मिलता है जो लगभग 30 Km तक का Mileage देने की Capacity रखता है।
Maruti Alto 800 Price
Maruti की यह Car Price के मामले में भी काफी बेहतर है। अगर आप वर्ष 2024 की नई Updated Maruti Alto 800 को खरीदने हैं तो यह आपको 6 लाख रुपए की X-Showroom Price के साथ मिल जाती है। Maruti Alto 800 5 Seater Segment के साथ में आने वाली सबसे बेहतरीन Car मानी जाती है।