Maruti Suzuki Hustler: 4-Wheeler Segment के साथ में सस्ते Budget के अंदर नई Car खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर 4-Wheeler निर्माता Company Maruti अपनी एक और नई Car भारतीय Market में Launch करने की तैयारी कर रही है। Full Stock Maruti Suzuki द्वारा जल्द ही अपनी hustler को Launch किया जाएगा।
जो कि ग्राहकों के लिए 2 Engine Segment के साथ में 29 Km प्रति लीटर के Mileage में सबसे बेहतरीन होगी। Maruti की यह Car Price Segment के साथ में भी ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आएगी। चलिए जानते हैं इस Car की कुछ संभावित जानकारी Detail में।
Maruti Suzuki Hustler Features
Maruti की इस Car के संभावित Features की बात करें तो बताया जा रहा है कि Maruti की इस Car के अंदर Company आधुनिक Specifications के साथ में आने वाले Features का इस्तेमाल करेगी।
इसमें Sunroof, Digital Display, 360 Camera, Rear Sensor, Power Window, Power Side Mirror, Air Conditionar, ABS, Mobile Connectivity System, Digital Console, Airbag आदि कई प्रकार की शानदार Features देखने को मिल जायेंगे।
Maruti Suzuki Hustler Engine
Maruti की इस Car के Engine की बात करें तो Engine के मामले में भी यह Car काफी बेहतर होगी। बताया जा रहा है कि Maruti की इस Car में एक ही प्रकार का Engine दो Varient में देखने को मिल जाएगा।
Maruti कि इस Maruti Suzuki Hustler Car के अंदर Company 658 CC के शानदार Engine का इस्तेमाल करेगी। इसके अंदर 658 CC का 2nd Varient में Turbo Child Engine देखने को मिल जाएगा। Mileage Capacity की बात करें तो Maruti की यह Car 29 km प्रति लीटर का Mileage देने में Capable होगी।
Maruti Suzuki Hustler Price
Maruti की इस Car की Price की बात करें तो Price के मामले में भी Maruti की यह Car काफी बेहतर होने वाली है। Media Report नहीं चल रही चर्चाओं के अनुसार मारुति की यह गाड़ी अन्य Cars की तुलना में थोड़ी बेहतर हो सकती है।
बताया जा रहा है कि Maruti की इस Car की Price भारतीय Market में 6 लाख रुपए की शुरुआती X-Showroom Price से शुरू हो सकती है।