Tata Nano SUV Car: Automobile Sector के अंदर बढ़ रही सस्ती और बेहतरीन Cars की Demand को देखते हुए भारतीय मूल की मशहूर 4-Wheeler निर्माता Company Tata अब अपनी Nano Car को SUV Segment के साथ में Lanuch करेगा जो कि नए अवतार और Luxury Lock के साथ में देखने को मिलेगी।
Tata की यह नई Car बेहतरीन Features के साथ में CNG और Petrol Varient के साथ में देखने को मिल जाएगी। इस Car का Interior भी काफी बेहतर होने वाला है। Launch Date को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है। चलिए जानते हैं इसकी संभावित जानकारी।
Tata Nano SUV Car Mileage
Tata की इस Car के Mileage की बात करें तो इसमें Mileage भी काफी बेहतर देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि Tata की इस नई Nano SUV के अंदर Company 1.2 Leter के Petrol Engine और 1.2 Leter की CNG Engine का इस्तेमाल करेगी।
यह Car CNG Varient में 30 Kilometer तक का Mileage देने की Capacity रखेगी। वही Petrol Varient में यह Car 20 Kilometer प्रति लीटर तक का Mileage देने में Capable होगी।
Tata Nano SUV Car Features
Tata की इस नई Car की Features की बात करें तो इसमें Digial Instrument Cluster, Mobile Connectivity System, Bluetooth Connectivity System, USB Charging Support, 8 इंच का Touch Screen Infotenment System और भी कई सारे बेहतरीन Features देखने को मिल सकते हैं।
Tata की इस नई Car के अंदर Anti-log Braking System और Airbag जैसे Safty Features भी मिल सकते हैं।
Tata Nano SUV Car Price
Price को लेकर अभी तक Tata की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अगर हम Media Report में चल रही है चर्चाओं के अनुसार इस Car की संभावित Price की बात करें तो भारतीय Market में Tata Nano SUV Car की Price लगभग लगभग 4 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।